logo

डॉक्टरों का चमत्कार, भारतीय सेना के जवान का कटा हुआ हाथ फिर से जोड़ा

🅰️ *डॉक्टरों का चमत्कार, भारतीय सेना के जवान का कटा हुआ हाथ फिर से जोड़ा*


नई दिल्ली केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख में भारतीय सेना के एक जवान के मशीन चलाते हुये कट गये हाथ को कल रात यहां रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में आपात सर्जरी करके डॉक्टरों ने उसे जोड़ दिया गया।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यहां सेना के आर एंड आर अस्पताल में लद्दाख से लाये गये घायल जवान के हाथ की आपात सर्जरी की गयी और उसके कटे हुये हाथ को वापस जोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि यह घटना बुधवार को उस समय हुई, जब मशीन चलाते समय उसका हाथ कट गया था। घायल जवान को पहले लेह हवाईअड्डे लाया गया और वहां से सुपर हरक्यूलस विमान से दिल्ली के पालम वायु सेना स्टेशन पहुंचाया गया।
भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “ भारतीय सेना के एक जवान का अग्रिम इलाके में स्थित एक इकाई में एक मशीन चलाते वक्त हाथ कट गया। उसके कटे हुए हाथ को जोड़ने के लिये आपातकालीन सर्जरी में छह से आठ घंटे का वक्त लगता, जिसे देखते हुये भारतीय वायु सेना के सी-130जे विमान को जवान को दिल्ली स्थित आर एंड
आर अस्पताल में सर्जरी के लिये लाने के वास्ते एक घंटे के भीतर रवाना किया गया।
वायुसेना ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, वायुसेना द्वारा लद्दाख सेक्टर से जवान को घने अंधेरे में विमान से लाया गया और इसमें अंधेरे में भी देखने में सक्षम (नाइट विजन) चश्मों का इस्तेमाल किया गया। दिल्ली के आर एंड आर अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों की एक समर्पित टीम ने जवान की सफल सर्जरी की और जवान अब स्वस्थ हो रहा है।

12
794 views